मऊ, जून 10 -- मधुबन। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमऊपुर तालरतोय में सोमवार को पेड़ से ताड़ी उतारते समय एक 30 वर्षीय युवक गिर गया, आनन-फानन में परिजन उसे आजमगढ़ स्थित जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र के रमऊपुर तालरतोय गांव निवासी 30 वर्षीय बिहारी राजभर सोमवार की सुबह पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतार रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वह पेड़ की नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। शाम को आजमगढ़ में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। युवक ...