मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। उजबेकिस्तान के ताशकंद में 23 से 28 जुलाई तक आयोजित सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) वर्ल्ड कप में मुजफ्फरपुर के दो और वैशाली के एक खिलाड़ी ने मेडल अपने नाम किये। बिहार सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) एसोसिएशन की अधिकारी शिल्पी सोनम ने बताया कि कोच राहुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर के यश राज ने 85 किलोग्राम भार में सिल्वर, मुजफ्फरपुर की प्रिय कर्ण ने 48 किलोग्राम भार में ब्रांज व हाजीपुर की स्वीटी ने ब्रांज मेडल जीते। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिनमें चार खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं। हिमाचल प्रदेश के वरुण वालिया को 48 किलोग्राम भार में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। शिल्पी ने बताया कि 29 जुलाई को पटना एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुजफ...