मऊ, सितम्बर 10 -- दुबारी। मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरूपुर के दक्षिण दिशा स्थित ताल में मंगलवार सुबह वृद्ध किसान का खून से लतपथ पानी में उतराया शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फॉरेंसिक टीम किसान के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर, घटना के बाबत परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरूपुर निवासी 62 वर्षीय किसान अमला यादव पुत्र स्वर्गीय किशुन यादव नित्य की भांति सोमवार देर शाम को भोजन अपने मक्का के खेत की रखवाली के लिए गया था, लेकिन रात को वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने वृद्ध किसान की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नही...