मुजफ्फर नगर, जनवरी 5 -- क्षेत्र के गांव जड़वड़ में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर वहां रखे लाखों के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जड़वड निवासी अमित ने बताया कि वह गांव से बाहर रहकर नौकरी करते हैं। घर पर उनकी मां रहती है। वह भी बीते 25 दिसम्बर को उनके के पास चली आई थी। अमित अपनी मां के साथ घर लौटा तो मकान के सभी कमरों के ताले टूटे मिले। चोरों ने घर का सारा सामान तितर बितर कर अलमारी से एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी,कानों की एक जोड़ी सोने की झुमकी, चांदी की एक जोड़ी पायल व कपड़े चोरी कर लिए। घटना के बाद गांव मे हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...