आगरा, जुलाई 31 -- सदर क्षेत्र स्थित बरपुरा पुलिया में बुधवार को एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात और नकदी पार कर दी। घटना के समय गृहस्वामी निजी कार्य से बाहर गए थे। बरपुरा पुलिया निवासी जितेंद्र सिंह बुधवार को बाहर गए थे। लौटे तो घर का ताला टूटा था और कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। दो अंगूठी, मंगलसूत्र, सोने की जंजीर, आधा किलो चांदी के गहने, पांच हजार रुपये नकद और गुल्लक चोरी हो गई। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...