मधुबनी, फरवरी 9 -- मधुबनी, निज संवाददाता। तालिमी मरकज व शिक्षा सेवक के विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। डीपीओ साक्षरता के डिजीटल हस्ताक्षर ईपीएफ में अपलोड नहीं किया गया है। जिससे शिक्षा सेवकों की समस्याओं के सुधार का काम बाधित है। एरियर भुगतान करने, मातृत्व अवकाश पर रहे शिक्षा सेवक को भुगतान नहीं किया जा रहा है। मो. रेजाउल्लाह, नूर मोहम्मद, सुभाष साफी, मो. अनसारूल हक, मो. असलम राही, मो. जब्बार, गणेश कुमार सदाय, अंसारूल, दाउद और अन्य शिक्षा सेवकों ने इससे संबंधित एक ज्ञापन डीईओ और अन्य अधिकारियों को सौंपा है। जिसमें अनुपस्थिति विवरणी के बीईओ से अनुशंसित करने के बाद भी जिलास्तर पर बेवजह लंबित रखा जाता है। शिक्षा सेवकों को वीसी के लिए कई किमी के लिए बुलाया जाता है। डीपीओ साक्षरता आवंटन रहने के बाद भी समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया ज...