मोतिहारी, मार्च 8 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के गायघाट घटुली पुल के समीप एक बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब 11 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है। मामले में पीड़ित गृहस्वामी भोला गुप्ता ने थाना में आवेदन दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन घंटे तक घर व उसके ईदगिर्द बारीकी पूर्वक तहकीकात किया। इस दौरान नदी किनारे से चार टूटा हुआ ताला को बरामद किया। पीड़ित गृहस्वामी भोला ने बताया कि वे अपने साले के पुत्र धनंजय प्रसाद के शादी समारोह में भाग लेने 4 मार्च को सपरिवार घर में ताला लगाकर मधुबनी घाट चले गए। शुक्रवार की अहले सुबह बागलगीर उनके छोटे भाई की पत्नी ने फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर में समान बिखरा है। वे ससुराल से आए तो देखे कि घर में पेटी में रखे नकद 2.60 लाख रुपया, करीब आठ लाख के जेवरात व कीमती समान सहित बाइक को चोरो...