मोतिहारी, नवम्बर 5 -- कुण्डवा चैनपुर। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंत चौक पर स्थित एक मशाला पीसने वाली मिल समय ताला तोड़कर करीब दस हजार की चोरी हुई है। दुकानदार हसनपुर निवासी अमन कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह मिल बंद कर घर चला गया। सुबह जब आया तो गेट का ताला टूटा था एवं पीछे मिल की टाटी टूटी हुई थी। दुकानदार ने बताया कि मिल मे मसाला पिसाई का काम करता है, साथ मे कुछ बिस्किट चाकलेट भी बेचता है। दुकानदार ने बताया कि करीब दस हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...