मोतिहारी, जनवरी 31 -- पीपराकोठी।थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में अज्ञात चोरों घर का ताला तोड़ दो लाख की चोरी कर ली। इस बाबत उक्त गांव के अवध राय के पुत्र नीरज कुमार स्थानीय थाने में आवेदन देकर बताया है कि बीती रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में रखे पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए नगद 80 हजार रूपये, दूसरे पेटी से पत्नी के 90 हजार रूपये कीमत के जेवर व एलईडी टीवी लेकर फरार हो गये। सुबह चार बजे जब नींद खुली तो सभी सामान को गायब पाया। जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...