अयोध्या, दिसम्बर 24 -- अयोध्या। नगर कोतवाली के मोदहा दक्षिणी में मकान का ताला तोड़ जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। शिकायत में पीड़ित अरुण कुमार यादव का कहना है कि वह बंगलूरू में रहता है। उसके माता-पिता मकान में ताला लगाकर नोएडा चले गए। 20 दिसंबर की सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा होने की जानकारी दी तो वह घर आये। मकान में रखे सोने के कीमती जेवरात गायब हैं। कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगलवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...