अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के मुमताजनगर निवासी जमुना प्रसाद यादव पुत्र स्व. बद्री प्रसाद ने पुलिस को घर का ताला तोड़ चोरी की शिकायत दी है। पीड़ित का कहना है कि चार मई को वह परिवार सहित लखनऊ गए थे। छह मई को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। लौटकर देखा तो घर में रखा कीमती जेवरात तथा नगदी गायब मिला। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मौका-मुआयना कराया गया है। कैंट पुलिस को जाँच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...