बाराबंकी, जुलाई 29 -- सिरौली गौसपुर। ग्राम पंचायत चैला के पंचायत भवन कार्यालय से चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार की रात को चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर कंप्यूटर, बैट्री, एलसीडी, इनवर्टर प्रिंटर के साथ जन्म-मृत्यु अभिलेख और महत्वपूर्ण पत्रावलियां चुरा ली हैं। घटना का पता मंगलवार की सुबह तब चला जब पंचायत सहायक सुनील कुमार ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्राम विकास अधिकारी ज्योति चौहान और ग्राम प्रधान सियावती मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस मामले में ग्राम पंचायत की सचिव और प्रधान ने थाना सफदरगंज में शिकायत दी है। थाना सफदरगंज के थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। चोरी गए सामान और दस्तावेजों में कार्यालय के ...