बाराबंकी, जुलाई 15 -- त्रिवेदीगंज। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के खैरावीरू मजरे बालाखेड़ा गांव में सोमवार की रात एक घर का ताला तोड़ कर चोर नगदी जेवर समेत लाखों का सामान बटोर ले गए। मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर घर में चीख पुकार मच गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरावीरू मजरे बाला खेड़ा गांव में रजकला पत्नी राजाराम के घर में सोमवार की रात भोजन के बाद सभी लोग सो गए थे। देर रात चोर कमरे के दरवाजे में लगा ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपये के जेवरात नगदी व कमरे में रखा 32 लीटर मेंथा आयल भी उठा ले गये। मंगलवार की सुबह राजकला ने देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताला टूटा हुआ है। अंदर जा कर देखा तो कमरे में सामान बिखरा था। उन्होंने कुछ लोगों पर इस मामले में आरोप लगाया है। पुलिस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछत...