भदोही, फरवरी 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के चकसिखारी गांव में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर हजारों नकद और आभूषण उठा ले गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस टीम मौका मुआयना कर जांच में जुट गई है। अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर ली है। चकसिखारी गांव निवासी गोविंद लाल मिश्र ने पुलिस को दिए तहरीर बताया कि पांच फरवरी को वह मुंबई से घर आया। उसके ससुराल लखनों में भाभी सरोजा देवी के पास से चाभी मंगवाया। मेनगेट का ताला खोलने लगा तो नहीं खुला तोड़कर अंदर गया तो अलग-अलग कमरों का ताला टूटा मिला। बाक्स में रखी अटैची को खोलकर देखा तो उसकी पत्नी के गहने और आभूषण गायब थे। जिसमें 500 की पांच गड्डी, 50 की दो, 20 की दो गड्ड़ी रखी गई थी नहीं मिली। इसके अलावा पत्नी का मंगलसूत्र, मांगटीका, ...