गाजीपुर, अक्टूबर 10 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। मरदह थाना के बोगना गांव निवासी सन्तु चौहान के घर में बुधवार की रात को छत के रास्ते घुसे चोरों ने दो बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपये का आभूषण और पांच हजार रुपए पार कर दिया। टूटे ताले बक्शों में लगाकर बिना आहट के फरार हो गए। सुबह में चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच किया। गांव निवासी सन्तु चौहान की पत्नी लीलावती चौहान गांव में हो रहे पूजन कार्यक्रम में रुपये देने के लिए गुरुवार सुबह घर में बक्शा खोलने गई तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। बक्शे से लाखों रुपये के आभूषण गायब थे। महिला के चीखने चिल्लाने एवं रोने बिलखने से काफी तादात में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी। लीलावती चौहान के पति गुजरात मे मजदूरी करते हैं। बताया कि घटना के समय रात्रि में वह दो छोटी बेटियों...