बगहा, दिसम्बर 10 -- बैरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआ रामपुरवा जगीरी टोला में घर का दरवाजा तोड़कर नकद समेत लाखों के गहने चोरी कर ली गई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सत्येंद्र यादव के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। एफआईआर मे सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ससुराल में शादी के लिए सभी लोग घर बंद करके पश्चिमी कारगहिया गए हुए थे। उसी रात खुशी गांव का रूपेश कुमार यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ दरवाजा तोड़कर घर में रखा गया नकद डेढ़ लाख रुपया, सोने का बना दस थान गहना समेत कई कीमती सामान चोरी कर लिया गया। इस घटना के बाद परिजनों ने मोबाइल पुलिस 112 को फोन किया। 112 की टीम घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच की। जांच के दौरान चोरी हुए घर के पीछे गन्ने के खेत में सोने के आभूषण के कई खाली डिब्बे...