कन्नौज, नवम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नुनारी गांव में घर का ताला तोडकर घर में रखे नगदी एवं इनवर्टर, बैटरी व अन्य घरेलू समान चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। नुनारी गांव निवासी अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह लखनऊ के सरोजनी नगर में संचालित सैनिक स्कूल में रहे रहे हैं। उनका एक मकान उनके पैतृक गांव नुनारी में है। बीती रात उनके घर का ताला तोड़कर उसमें रखा गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी व बक्से में रखे 13500 नगदी निकाल ली। यह सूचना उनके रिश्तेदार सुरजीत पुत्र मुलायम सिंह ने उनको फोन द्वारा दी। सूचना पर मैं घर पहुंचा तो मेरा समान गायब मिला। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। उधर कोतवाल संजय शु...