रुडकी, जून 18 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी देव एनक्लेव गेट नंबर 2 स्थित एक बंद मकान में मंगलवार रात चोरी हो गई। बुधवार सुबह मकान मालिक जब गांव से वापस अपने मकान में पहुंचे तो चोरी का पता चला। आरोप है कि चोरों ने घर से 60- 70 हजार रुपए नगद समेत जेवरात चोरी कर फरार हो गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। इस दौरान बाइक सवार दो चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कमरे में कैद हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...