प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 8 -- कुंडा, संवाददाता। घर में ताला बंदकर महिला मायके चली गई। दो दिन बाद मायके से लौटी तो घर और बक्से का ताला टूटा मिला। चोर नकदी, जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान समेट ले गए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। हथिगवां थानाक्षेत्र के पूरे डीह चौधरी गांव निवासी सुषमा देवी पत्नी मंगल सिंह पांच सितंबर को घर में ताला बंदकर अपने मायके ऊंचाहार रायबरेली चली गई। सात सितंबर को वह मायके से घर लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। जब वह भीतर पहुंची तो कमरे और उसमें रखे बक्से का भी ताला टूटा था। उसमें रखे 25 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान समेत लाखों का सामान चोर समेट ले गए थे। पीड़िता सुषमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...