लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- ताला तोड़कर दो घरो से चोरी जेबीगंज। नेशनल हाइवे पर स्थित गांव मस्तीपुर के बंद पड़े दो घरों से लाखों रुपये के सामान नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मस्तीपुर गांव निवासी बिटोली देवी ने जेबीगंज चौकी पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह अपनी बेटी के यहां मोहम्मदी मुंडन संस्कार में बीते दिन शुक्रवार को गई हुई थी औऱ चाबी अपने बड़े बेटे संतोष को दे गई थी जो पास गांव बददापुर में रहता है। सोमवार को उसका छोटा बेटा जो उसके साथ रहता है वह पानीपत से आ रहा था। तभी बड़ा बेटा ताला खोलने आया लेकिन ताला नही खुला। परिवार ने देखा तो ताला बदला हुआ था। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर मे रखे बक्से अलमारी से 60 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए, कांसे के बर्तन, जेवर आदि समान चोर चुरा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...