बलिया, जुलाई 24 -- बांसडीहरोड। एक महिला के मकान का ताला तोड़कर चोर मंगलवार की रात कीमती सामान समेट ले गये। बुधवार की सुबह इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर चोरी का सुराग जुटाया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिगहीं निवासी फुलसुंदरी देवी पत्नी स्व. रामकुमार वर्मा की भाई की तबियत खराब थी। मंगलवार को मकान में ताला बंदकर वह मयका गंगापुर चलीं गयी। इसी बीच रात में पहुंचे चोर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गये। बताया जाता है कि चोर घर के कमरों में मौजूद बक्सा आदि को तोड़कर सोने-चांदी के गहने, बर्तन आदि कीमती सामान समेट ले गये। बुधवार की सुबह आसपास के लोगों की नजर टूटे हुए ताले पर पड़ी तो उन्होंने मामले से महिला को अवगत कराया। खबर पाकर वह पहुंची तो सामान घर के अंदर बिखरे हुए थे। लोगों का कहना है कि चोरों ने पूरे इत्मिनान से प...