बलिया, जून 19 -- बांसडीरोड। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा निवासी जर्नादन पासवान स्थानीय बाजार में गुमटी रखकर दुकान चलातें हैं। रोज की तरह बुधवार की देर शाम वह दुकान बंद कर घर चले गये। इसी बीच रात में पहुंचे चोर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गये। इसके बाद वह कीमती सामान व नगदी आदि समेटकर फरार हो गये। गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने मामले से दुकानदार को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंचे पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसमें चार आरोपी चोरी करने के बाद जाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...