लखीमपुरखीरी, सितम्बर 6 -- संसारपुर। मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर कस्बे में दिनदहाड़े बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए मेन गेट का ताला तोड़कर घर मे रखी नगदी व बैटरा चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सामान बरामद करने की मांग की है। नेशनल हाइवे 730 पर स्थित संसारपुर निवासी लतीफ अहमद पुत्र हनीफ ने बताया कि वह ड्राइवरी व मजदूरी पेशा व्यक्ति है। शनिवार की सुबह वह गाड़ी की ड्राइवरी करने खैराबाद गया था। शाम करीब 5 बजे जब वह वापस आया तो उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर में आलमारी में रखे करीब तीन हजार रुपए और एक बड़ा बैटरा गायब था। पीड़ित लतीफ ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों का पता लगाने व गायब सामान का बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...