सोनभद्र, नवम्बर 6 -- शक्तिनगर। स्थानीय थाना अंतर्गत कोटा बस्ती के एक आवास में घर में रखे आभूषण समेत हजारों रुपये चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना पीड़िता ने थाने को अवगत करा दिया है। कोटा बस्ती निवासी अमरनाथ पांडेय नें पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे उनकी पत्नी आरती देवी 50 मीटर दूरी पर कथा सुनने पड़ोस के घर गई हुई थी। जब घर वापस आए तो देखा कि घर के सामने दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर गई तो सभी कमरों का ताला टूटने के साथ घर में रखे सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पत्नी आरती ने तत्काल घटना की सूचना अपने पति अमरनाथ पांडेय को दी। घर में जब छानबीन किया तो पत्नी का मंगलसूत्र, अंगूठी वहीं पति का सोने का चैन अंगूठी चोरी हो गया था। वहीं घर के खर्चे के लिए रखे लगभग 28 हजार रुपये नकदी भी चोरी हो गया। फिलहाल पुलिस ...