देवघर, सितम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी, बिलासी टाउन में एक घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई है। पीड़ित ऋषभ कुमार, पिता- स्व. मनोज कुमार ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऋषभ कुमार के अनुसार सुबह 9 बजे सोकर उठे, तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत मौके का मुआयना किया, तो पाया कि अंदर रखे कई कीमती सामान गायब थे। जिसमें एचपी कंपनी का लैपटॉप, सफेद रंग का सैमसंग मोबाइल फोन, हरे रंग की साइकिल, एक्सटेंशन कार्ड, मोबाइल चार्जर, प्रिंटर, एयर पंप नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि कमरे के भीतर एक धोती मिली, जो उनकी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...