गिरडीह, अगस्त 1 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में अज्ञात चोरों ने बुधवार रात में किसान कृष्ण मुरारी राय के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर वहां रखा हुआ कपड़ा, जेवर समेत हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि रोज की तरह बुधवार रात में परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गये। उसी क्रम में अज्ञात चोरों ने घर के बाहरी दरवाजे का ताला तोड़ कर वहां कमरे में रखा हुआ सोने चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े व नकदी समेत हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गये। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि घर में चोरी होने की सूचना मिली है। जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...