बस्ती, मई 7 -- बस्ती। कोतवाली थाना अंतर्गत मोहल्ला मिल्लत नगर में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर से 2.25 लाख कैश अैर लाखों रुपये का जेवर चोरी कर लिया। चोरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए घर में लगा सीसीटीवी तोड़ डाला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास पुलिस कर रही है। मिल्लतनगर निवासी पत्रकार मो. अयूब खान ने बताया कि परिवार के साथ अपने ससुराल खलीलाबाद चले गए थे। जब घर आए तो देखा कि घर के दरवाजों के लॉक टूटे हुए हैं। अंदर जाकर देखा तो आलमारी का लॉक टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा है। चोरों ने अन्य कमरों के दरवाजों का भी लॉक तोड़ दिया था। मौके से आलमारी में रखा 2.25 लाख रुपये कैश व डिजिटल कैमरा, सोने का कंगन चार अदद, सोने की चेन दो अदद, टप्स, अंगूठी...