गंगापार, जून 24 -- वरुणा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। निजी कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर उचक्कों ने नकदी समेत हजारों का माल पार कर दिया। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत उग्रसेनपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार का निकट ही निजी कार्यालय है जिसके दरवाजे का ताला तोड़कर उचक्के अंदर घुस गए और वहां रखे 25 हजार रुपए नकदी के अलावा बाहर सो रहे उनके भाई धर्मेंद्र कुमार का महंगा मोबाइल सेट व दरवाजे के सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी समेत हजारों रुपए का माल पार कर दिया। भुक्तभोगी ने कोतवाली में तहरीर दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...