गोंडा, जुलाई 18 -- रुपईडीह। प्राथमिक विद्यालय राम लला पुरवा में गुरुवार रात चोरों ने विद्यालय का तला व दरवाजा तोड़ विद्यालय में रखा सामान उठा ले गए। जिसकी सूचना विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक भुमेश्वर सिंह ने पुलिस को दी। खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल के मजरा राम लला पुरवा में संचालित प्राथमिक विद्यालय का गुरुवार रात चोरों दरवाजा व ताला तोड़ दिया। चोर विद्यालय में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा , दो भगोना, 100 प्लेट, पानी का मोटर सहित अन्य सामान उठा ले गए। स्कूल के अभिलेख विद्यालय से थोड़ी दूर झाड़ी में फेंक दिया। सुबह विद्यालय पहुंचने पर इसकी जानकारी शिक्षकों को हुई। जिसकी सूचना विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक भूतेश्वर सिंह ने पुलिस को दी। चौकी प्रभारी पिपरा बाजार मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच ...