प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- रानीगंज। शिवगढ़ विकासखंड क्षेत्र के कंपोजिट पीएमश्री विद्यालय मुरार पट्टी लक्ष्मीपुर में बीपी रात चोरों ने ताला तोड़कर विद्यालय में रखें 24 बोरी चावल, तीन बोरी गेहूं, गैस सिलेंडर और पंखा सहित अन्य सामान मंगलवार रात समेट लिया। बुधवार सुबह प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मिश्रा विद्यालय पहुंचे तो गेट का ताला टूटा देखा। किचन में सारा सामान बिखरा था। प्रधानाध्यापक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...