सुल्तानपुर, जुलाई 30 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुखऊपुर अशरफपट्टी गांव में बंद पड़े एक मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर रखे जेवरात, बर्तन और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस में दी गयी सूचना के अनुसार, खुशबू पांडेय दो माह पूर्व अपने मकान में ताला बंद कर मायके चली गई थीं। 22 जुलाई को जब वह दोपहर में वापस लौटीं तो देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मकान के अंदर जाने पर देखा गया कि घर में रखे बक्से को भी तोड़ा गया है। अंदर रखा सोने का मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात और सामान भी गायब पाए गए। पीड़िता ने शक जताया है कि गांव के ही दयाशंकर, सैलेश और रोली नामक लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जिनसे उनका जमीन विवाद भी चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर माम...