मैनपुरी, मई 11 -- कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर मैनगेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दो कमरों का ताला तोड़ दिया और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों चोरों को ताला तोड़ते हुए देखा जा रहा है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया निवासी बबलू पुत्र चरण सिंह ने जानकारी दी कि उसकी पत्नी रीना देवी की तबीयत ठीक नहीं रहती है और वह अपनी दीदी के घर गांव चली गई थी। घर में ताला लगा था। शनिवार की रात दो चोरों ने पहले मैनगेट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। इसके बाद घर में दो कमरों के ताले तोड़े। कमरे के अंदर अलमारी का भी चोरों ने ताला तोड़ दिया। अलमारी से सोने, चांदी के आभूषण अंगूठी, मंगलसूत्र...