प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- गौरा। घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने घर में रखा नकदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी गांव निवासी राहुल रजक अपने परिजनों के साथ घर के मेन गेट का ताला बंद कर बरामदे में सो रहा था। सुबह उठकर देखा तो उसका दरवाजा खुला था और ताला टूटा था। घर के अंदर जाकर देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे। कमरे में रखे उसके 13 हजार नकद, उसकी पत्नी के सोने के मंगलसूत्र और अन्य गहने गायब थे। इसकी सूचना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष फ़तनपुर राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कराकर विधिक कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...