हल्द्वानी, अगस्त 12 -- - पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा लालकुआं, संवाददाता। सेंचुरी पेपर मिल क्षेत्र में सुरक्षा अधिकारी प्रताप सिंह धौनी के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों की नकदी और सोना चुरा ले गए। पुलिस को दी तहरीर में प्रताप सिंह ने बताया कि वे 7 अगस्त की शाम परिवार समेत बरेली गए थे। 8 अगस्त की सुबह सूचना मिलने पर लौटे तो देखा कि दरवाजे और अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब पांच लाख रुपये नकद, 16 तोला सोना जिसमें मंगलसूत्र, ईयर रिंग, नथ, सोने की अंगूठियां, डायमंड रिंग, सोने के सिक्के और चांदी के सामान समेत कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेंचुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस बड़ी चो...