प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। मीरापुर इलाके में चोरों ने घर के दरवाजे की कुड़ी तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण, नकदी पार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरगद घाट निवासी रेखा श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी की रात में घर की बाउंड्री फांदकर चोर अंदर घुस आए। कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दूसरे कमरे में रखी आलमारी और बाक्स से सोने के करीब 15 लाख रुपये के आभूषण और नकद 1.25 लाख रुपये उठा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...