गाजीपुर, सितम्बर 15 -- दुल्लहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नायकडीह बाजार में शनिवार की रात मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर दो लाख रुपये की मोबाइल समेत अन्य उपकरण चोर उठा ले गए। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए आया तो घटना को देखकर वाक हो गया। चीखने और चिल्लाने लगा। शोरगुल सुनकर बाजार लोग काफी संख्या में आ गए। गश्त पर पुलिस को घटना की भनक तक नहीं चलने पर व्यापारियों ने आक्रोश जताया। शीघ्र पर्दाफाश नहीं किए जाने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी। मऊ जनपद के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के जसड़ा गांव निवासी मनोज चौहान की नायकडीह में मोबाइल की दुकान है। रोज की भांति वह अपनी दुकान शनिवार की शाम को बंद करके घर चला गया। सुबह जब दुकान खोलने के लिए आया तो देखा की ताला टूटा हुआ है। भागकर दुकान के भीतर पहुंचा तो दर्जनों मोबाइल फोन, चार्जर, बैटरी ...