प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। लोक सेवा आयोग के सामने सोमवार शाम को एक ठेलिया वाले ने बिजली के खंभे के पास बने बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें कटियामारी की जिससे शॉर्ट सर्किट होने से आसपास के घरों की बिजली गुल हो गई। एक अस्पताल में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लोग परेशान हो गए। लाइनमैन को कॉल करके बुलाया गया। जब लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि ठेलिया वाले ने कटियामारी की थी। उसने बिजली के बॉक्स का ताला तोड़ दिया था और उसमें तार जोड़ा था जिससे शार्ट सर्किट होने से बिजली चली गई थी। लाइनमैन के पूछने पर वह एक पार्षद के नाम बताने लगा। इस मामले की एसडीओ सिविल लाइन्स से शिकायत की गई है। लाइनमैन ने तार जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...