नोएडा, जनवरी 28 -- नोएडा। शटर का ताला तोड़कर सोल्डर स्टिक और तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद निवासी विनय और राम प्रताप के रूप में हुई। दोनों ने साथी सुरजीत के साथ मिलकर एक कंपनी से सोल्डर स्टिक और तार चोरी किया था। आरोपियों के पास से दो चाकू बरामद हुआ है। चोरी हुए सामान का कुछ हिस्सा गिरफ्त में आए आरोपी के साथी से पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने 27 जनवरी को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान की थी। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...