प्रयागराज, नवम्बर 19 -- झूंसी। आवास विकास कॉलोनी एचआईजी निवासी डॉ. दिनेश यादव के मकान में मंगलवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। डॉ. दिनेश यादव की तैनाती ऊंचाहार के रोहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर होने के कारण उनका झूंसी स्थित मकान बंद था। चोरों ने मंगलवार रात बाउंड्री फांदकर मुख्य गेट का ताला तोड़ा और घर के अंदर दाखिल हो गए। चोर आलमारी में रखे 20 हजार रुपये नकद समेत कई कीमती सामान चुरा ले गए। बुधवार को पड़ोसियों से घटना की सूचना मिलने डॉक्टर अपने आवास पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...