सीतापुर, जून 27 -- सिधौली, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला स्थित एक घर में चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर सोने, चांदी के गहनों समेत नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कमलापुर के ग्राम कुरसंडा तथा हाल निवासी कस्बे के मोहल्ला बहादुरपुर के अश्वनी कुमार पुत्र मुनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वो 24 जून को अपने बहादुरपुर स्थित मकान का दरवाजा बंद करके अपने पैतृक गांव कुरसंडा चला गया था। 25 जून को रात 10 बजे वापस गांव कुरसंडा से बहादुरपुर स्थित अपने घर आया तो मकान का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि 24 जून को रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर चोरों द्वारा घर के ताला तोड़कर तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने के झाले, एक जोड़ी सोने के कंगन तथा 15 हजार रुपए...