शाहजहांपुर, मई 17 -- निगोही। क्षेत्र के डड़िया बाजार में कमरे का ताला तोड़कर चोर हजारों का जेवर समेट ले गए। निगोही थाना क्षेत्र के डड़िया बाजार गांव निवासिनी विद्यावती ने गुरूवार रात नौ बजे बेटी उपासना और अर्चना के साथ खाना खाया, और छत पर जाकर सो गई। आधी रात के बाद लगभग डेढ़ बजे खटपट की आवाज आने पर बेटियों की आंख खुल गई। दोनों ने नीचे जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। दोनों ने चीख पुकार मचाकर मां को बुला लिया। विद्यावती ने बताया कि चोर उनके घर से पायल, विछिया, सोने की लर, अंगूठी आदि कीमती सामान निकाल ले गए। विद्यावती ने घटना की तहरीर पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...