हाजीपुर, नवम्बर 24 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मजरोहि उर्फ शहरिया पंचायत के मजरोहि रघुनन्दन में एक घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चार लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने, चांदी के आभूषण, नगद, मोबाइल और महत्वपूर्ण कागजात की चोरी कर ली। मामले को लेकर अशोक सिंह की पत्नी बिंदु देवी ने अज्ञात चोरों पर कार्रवाई करने के लिए सहदेई थाना की पुलिस को आवेदन सौंपा है। कहा है कि परिवार के सभी सदस्य शादि समारोह में चले गए थे,जब वापस आया तो देखा की घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। जब घर के अंदर गया तो कमरों का ताला टूटा हुआ था और बक्सा एवं गोदरेज, सुटकेश खुला हुआ एवं सभी सामान फर्स पर बिखड़ा हुआ था। यह सब देख कर उनका होश उड़ गया। बिंदु देवी ने बताया कि बड़ा बक्सा का ताला तोड़कर बक्सा में रखे हुए छोटे बक्से से सोना, चांदी का आ...