लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- लखीमपुर। महंगापुर कस्बे में एक निजी स्कूल की शिक्षिका के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। शिक्षिका हरविंदर कौर अपनी ससुराल प्रताप नगर थाना सम्पूर्णानगर गई थी। सुबह चोरी होने की सूचना मिली। शिक्षिका ने घर आकर मौका देखा कि कमरे में गेट का ताला टूटा मिला। अंदर गई तो कमरे के बेड पर कपड़े बिखरे थे। साथ ही अलमारी खुली मिली, जिसके अंदर एक लाकर का ताला टूटा पड़ा। यह दृश्य देख शिक्षिका के होश उड़ गए। शिक्षिका हरविंदर कौर ने बताया कि वो अपने ससुराल प्रताप नगर गई थी, जहा सुबह कालोंनी में रहने वाले शिक्षक ने कॉल कर कमरे के गेट का ताला खुले की सूचना दी। अलमारी के लॉकर से चोर तमाम जेवर पार कर ले गए हैं। साथ ही 30 हजार रूपये भी चोरी हो गए। परसपुर प्रभारी हीरालाल ने मौके पर पहुंच कर मौका का निरीक्षण किया है। ।...