हरदोई, नवम्बर 8 -- शाहाबाद। कोतवाली क्षेत्र के पठकाना मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। मोहल्ला पठकाना निवासी संजीव तिवारी अपने परिवार के साथ बालाजी दर्शन के लिए बाहर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी के ताले तोड़ दिए। सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा देखा तो उन्होंने संजीव तिवारी को सूचना दी। परिवार के लौटने पर जब घर की तलाशी ली गई तो अलमारी में रखे जेवरात और नकदी गायब मिले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई क...