गंगापार, जून 29 -- कुछ नशेड़ी ताला तोड़कर घर में घुस गए। आवाज होने पर परिजनों की नींद खुल गई। शोर मचाने पर वह फरार हो गए। सहसों पुलिस चौकी के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल निवासी गुड्डू जायसवाल पुत्र राधे जायसवाल के मकान में शनिवार की रात कुछ शराबी चोरी करने की नीयत से ताला तोड़कर मकान में घुस गए। खटपट की आवाज के साथ परिजन उठ गए। शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना से लोग शराब की दुकान पर देर रात तक भीड़ लगे शराबियों के कारनामे से दहशत में आ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...