पीलीभीत, फरवरी 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जेठापुर निवासी अग्रसेन की हाइवे पर जेठापुर जाने वाले मार्ग पर किराने की दुकान है। 18 फरवरी को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला आया था। इसी बीच चोरो ने दुकान के ताले तोड़कर बैट्रा, सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला सहित लगभग 25 हजार का सामान और 21 सौ की नगदी चोरी कर ली। सुबह दुकान पर पहुंचे युवक को मामले की जानकारी लग सकी थी। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...