बुलंदशहर, अगस्त 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर मकरंदपुर में शुक्रवार रात घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर आभूषण व नकदी चोरी करके ले गए। गांव निवासी बबलू पुत्र दीपचंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात वह परिवार समेत घर के अंदर सोया हुआ था। ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ताला लगा हुआ था। अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर करीब सवा तोले सोने व चांदी के आभूषण तथा गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ली। आहट सुनकर उसकी नींद खुल गई। शोरशराबा सुनकर चोर मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...