सोनभद्र, सितम्बर 17 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत टैगोर नगर वार्डक्रमांक-20 परासी में दरवाजे का ताला चटका चोर ने घर के भीतर रखे चार्जर मशीन,वेट मशीन कांटा,टोंटो चार्जर मशीन,बैटरी आदि पर हाथ साफ कर दिया। बीते 23 अगस्त को हुई चोरी की शिकायत मंगलवार 16 सितम्बर को पुलिस को दी और आशंका जतायी कि पड़ोसियों के मुताबिक चोरी में दुखी चौधरी के पुत्र बुम उर्फ राजू का हाथ है। पुलिस ने पीड़ित अजय कुमार गुप्ता पुत्र माता प्रसाद गुप्ता निवासी डीहबाबा रोड टैगोरनगर की शिकायत पर नामजद चोर बुम चौधरी उर्फ राजू निवासी वार्डक्रमांक बीस परासी के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 ए में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इससे पूर्व अनपरा बाजार निवासी ने भी तीन चोरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार 16 सितम्बर...