सीतामढ़ी, जनवरी 20 -- परसौनी,। थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के वार्ड आठ में रविवार की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम चोरों ने एक बंद पड़े घर का ताला काटकर करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण, कपड़े, बर्तन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर ली है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार मदनपुर गांव निवासी हरिशंकर सिंह अपने परिवार के साथ हरियाणा के फरीदाबाद में रहते हैं। मदनपुर गांव स्थित उनका घर लंबे समय से बंद था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने रविवार की रात घर को निशाना बनाया। चोरों ने पहले घर का ग्रिल खोला, फिर मुख्य दरवाजे का ताला काटकर भीतर प्रवेश किया और आराम से अलमारी व बक्सों में रखे कीमती सामान समेट ले गए। सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने घर का ग्रिल खुला देखा तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। आसपास के लोगों ने घर के अं...