सहारनपुर, जून 6 -- नागल। गुरुवार को विकास खंड सभागार में भारत निर्माण संगठन रक्षक की मासिक बैठक में तालाबों पर बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताई। बाद में पांच सूत्रीय एक ज्ञापन एडीओ को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि गांवों के तालाबों पर बढ़ता अतिक्रमण चिंता का विषय है। बरसात में जल भराव जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ेगा। प्रशासन बरसात शुरू होने से पहले तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराये। बैठक में बढ़ते संचारी रोग की रोकथाम को कीटनाशकों का छिड़काव, बस स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय व वन चेतना पार्क का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की। बैठक में अनिल स्वामी, अमरदीप चौधरी, सुनील चौंदियान, रामगोपाल शर्मा, लिटिल शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...